Sunday, March 3, 2024

अस्पतालों के खर्च बढ़ रहे है

किसी ने कहा है कि यदि कोई अभी स्वस्थ बने रहने के लिए समय और पैसा नहीं निकाल रहा है तो एक दिन इलाज के लिए आज से ज्यादा समय और पैसा निकालना पड़ेगा।
 प्रकाशित समाचार के अनुसार अस्पताल के खर्च से ज्यादा दबाव जांच का जेब पर बोझ पड़ रहा है।चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार के बावजूद लोगों का इलाज का खर्च बढ़ता जा रहा है। रोचक बात यह है कि अस्पताल में होने वाले इलाज की तुलना में इलाज को लेकर बाहर होने बाले अन्य खर्च दोगुने से भी ज्यादा हैं। राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण की रिपोर्ट में ये बातें कही गई है। 

स्वस्थ रहने के लिए समय और पैसा कहां खर्च करे
1.सूर्योदय से पूर्व जागना
2.प्रतिदिन आधा घंटा व्यायाम करना
3.समय पर अपना भोजन करना और रात में सोने से पूर्व 2 घंटा कुछ न खाना
4.पर्याप्त मात्रा में पानी पीना
5.बाहर का फास्ट फूड, ऑइली, पैकेज्ड भोजन कम से कम करना
6. घर का शुद्ध खाना ग्रहण करना
7.किसी हेल्थ/न्यूट्रीशन कोच की देखरेख में आवश्यकता के अनुसार प्रोटीन, विटामिन, मिनिरल, गुड फैट, गुड कार्ब, फाइबर को भोजन में बढ़ाना
8.किसी सकारात्मक और प्रगतिशील कम्युनिटी का हिस्सा बनना क्योंकि सकारामक माहौल ने शरीर में गुड हार्मोन रिलीज होगे तथा प्रसन्नता बढ़ेगी
9.अपने पसंद के कुछ कार्यों को करते रहना क्योंकि ये आपको तनाव से दूर रखेगा
10. अपने वजन को नियंत्रित रखना क्योंकि वाले मानक से कम या अधिक होना मतलब बहुत सारे रोगों को हम निमंत्रण दे रहे होते है।

यात्रा बेहद सरल होगी।
इसलिए प्यास से पहले कुआं खोदना एक समझदारी भरा कदम होगा। आज ही स्टार्ट करे

ज्यादा जानकारी या कोई मदद के लिए संपर्क कर सकते है
किसी ने कहा है कि यदि कोई अभी स्वस्थ बने रहने के लिए समय और पैसा नहीं निकाल रहा है तो एक दिन इलाज के लिए आज से ज्यादा समय और पैसा निकालना पड़ेगा।
 प्रकाशित समाचार के अनुसार अस्पताल के खर्च से ज्यादा दबाव जांच का जेब पर बोझ पड़ रहा है।चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार के बावजूद लोगों का इलाज का खर्च बढ़ता जा रहा है। रोचक बात यह है कि अस्पताल में होने वाले इलाज की तुलना में इलाज को लेकर बाहर होने बाले अन्य खर्च दोगुने से भी ज्यादा हैं। राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण की रिपोर्ट में ये बातें कही गई है। 

स्वस्थ रहने के लिए समय और पैसा कहां खर्च करे
1.सूर्योदय से पूर्व जागना
2.प्रतिदिन आधा घंटा व्यायाम करना
3.समय पर अपना भोजन करना और रात में सोने से पूर्व 2 घंटा कुछ न खाना
4.पर्याप्त मात्रा में पानी पीना
5.बाहर का फास्ट फूड, ऑइली, पैकेज्ड भोजन कम से कम करना
6. घर का शुद्ध खाना ग्रहण करना
7.किसी हेल्थ/न्यूट्रीशन कोच की देखरेख में आवश्यकता के अनुसार प्रोटीन, विटामिन, मिनिरल, गुड फैट, गुड कार्ब, फाइबर को भोजन में बढ़ाना
8.किसी सकारात्मक और प्रगतिशील कम्युनिटी का हिस्सा बनना क्योंकि सकारामक माहौल ने शरीर में गुड हार्मोन रिलीज होगे तथा प्रसन्नता बढ़ेगी
9.अपने पसंद के कुछ कार्यों को करते रहना क्योंकि ये आपको तनाव से दूर रखेगा
10. अपने वजन को नियंत्रित रखना क्योंकि वाले मानक से कम या अधिक होना मतलब बहुत सारे रोगों को हम निमंत्रण दे रहे होते है।

यात्रा बेहद सरल होगी।
इसलिए प्यास से पहले कुआं खोदना एक समझदारी भरा कदम होगा। आज ही स्टार्ट करे
#positibe #thought #Wakeupchallenge #LifestyleDiseases #healthyindia 
#exercise #fitness #vertual #nutrition #nutritionclub #healthylife #HealthyLiving #HealthyHabits #weightloss #Motivation
#medecine #healthylifestyle
#positibe #thought #Wakeupchallenge #LifestyleDiseases #healthyindia 
#exercise #fitness #vertual #nutrition #nutritionclub #healthylife #HealthyLiving #HealthyHabits #weightloss #Motivation
#medecine #healthylifestyle

Tuesday, July 4, 2023

लखनऊ से पुणे तक की यात्रा वृतांत

दिनांक 29.05.2023 को एक शादी में सम्मिलित होने के लिए जाना था। इसके लिए फरवरी माह में ही फ्लाइट का टिकट करवा लिया गया था। चूंकि बच्चो को पहले जाना था इसलिए उनका टिकट 24 मई का था और मेरा 27 को था। बच्चों को फ्लाइट इंडिगो में थी जो रात 9.50 पर लखनऊ से 12.00 तक पुणे पहुंचना था। 
मैने इस बार थोड़ा अलग तरीका अपनाया यात्रा ब्रेक करके टिकट किया। मैने एयर एशिया से टिकट कराया था जो रात में 9 बजे लखनऊ से 11 बजे के आस पास बैंगलोर पहुंचना और पुनः सुबह 4 बजे बैंगलोर से पुणे के लिए फ्लाइट थी। तो इस तरह से मैं ब्रेक जर्नी का अनुभव लेने के लिए ऐसे टिकट किया। 
   इस कार्य हेतु कार्यालय से 5 दिन की छुट्टी लिया था। बहरहाल निर्धारित तिथि 27 मई को शाम को 6 बजे बादशाह नगर रेलवे स्टेशन से मेट्रो पकड़कर चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट लखनऊ पहुंच गया। सबसे पहले बैग चेक इन किया तो वहां से जानकारी ली कि क्या हमें लगेज बैंगलोर में भी लेना पड़ेगा। उत्तर मिला नहीं, लगेज आपको सीधे पुणे में ही मिलेगा। बैंगलोर एयरपोर्ट पर आपको सिक्योरिटी चेक से गुजरना पड़ेगा।
दोनों जगहों का बोर्डिंग पास यहीं दे दिया गया लेकिन बंगलोर में किस गेट से फ्लाइट पकड़नी है, वो नहीं लिखा था। बताया गया कि वहीं पर पता चलेगा। खुशी हुई कि दोनों फ्लाइट में सीट खिड़की वाली मिली। लखनऊ में गेट नंबर 2 रहा जिससे गुजरकर बस में बैठकर फ्लाइट तक पहुंचाया गया। इस बीच सिक्योरिटी चेक में सीआईएसएफ द्वारा मेरे बैग के सेविंग किट में रखा कैंची निकलवा दिया गया जिसका मुझे मलाल हुआ। हालांकि वो कोई खास कीमती नहीं था लेकिन पैसे का नुकसान चल जाता है लेकिन वस्तु का नुकसान थोड़ा तकलीफ देता है।
जैसे ट्रेन की यात्रा में पीछे जाता पेड़, खेत, व्यक्ति, शहर देखना अच्छा लगता है ठीक उसी तरह फ्लाइट में जब विमान उड़ने के लिए रनवे पर स्पीड पकड़ती है और उड़ती है तो वो एक अनूठा अनुभव होता है। उसे बार बार लेने की इच्छा होती है। विमान धीरे धीरे चलकर रनवे पर आता है और अचानक अनाउंस के बाद स्पीड पकड़ती है। हां उस समय तेज आवाज बताने के लिए पर्याप्त होता है ईंजन की क्या हालत होगी। विमान उड़ान भरी और अपने प्यारे शहर को नीचे देखना आकर्षक लगा।
निर्धारित समय पर कैम्पा गौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, बैंगलोर पहुंच गया। एराइवल से बाहर निकलते हुए पूछ लिया कि किस तरफ से फिर इंट्री करनी है। एक बार को इच्छा हुई कि बाहर निकलकर बाहर का नजारा लिया जाय लेकिन इरादा त्याग दिया कि कौन रात में घूमेगा और फिर से इंट्री करने का निर्णय लिया। लेकिन जैसे ही इंट्री की ओर बढ़ा एयरपोर्ट की बनावट देखकर दिल बाग बाग हो गया। मन अतिशय प्रसन्न हुआ। विश्वास बहुत ही खुबसूरत बना है। दरअसल वहां दो टर्मिनल है। टर्मिनल 1 जो पुराना है और 2 जो हाल ही में बना है। मैं टर्मिनल 2 पर था। 
अंदर जाते समय गेट पर कहा गया कि इतनी जल्दी क्यों जा रहे है। मैने कहा कहां बाहर घूमूं, अंदर ही बैठा जाय। इस तरह पूरा प्रॉसेस करने के बाद अंदर आ गया और यह एयरपोर्ट अंदर से और भी खूबसूरत है।
रात में 12 सोचा पेट पूजा की जाय तो वहां के महंगे रेस्टोरेंट में सैंडविच और कॉफी लिया जो लगभग 900 रुपए का पड़ा। लेकिन ऐसी महंगाई सहन की जा सकती है।
गेट नंबर 5 से फ्लाइट में बैठना था जो सीढ़ियों से नीचे उतर कर था। मैने उपर ही बैठने का निर्णय लिया। गेट नंबर 12 के पास आराम कर कुर्सी रही जहां लेट गया और ब्लूटूथ लगाकर पसंदीदा गाने का  लेने लगा। सामने स्थित शीशे से एयरपोर्ट का पूरा नजारा दिख रहा था। कुछ देर बाद गेट नंबर 5 के पास ही आ गया। बैंगलोर एयरपोर्ट पर एक अच्छी चीज है और वो है कुर्सियों के बीच लगा चार्जिंग प्वाइंट और हमने मोबाइल चार्जिंग में लगाकर ऊंघने लगे। सामने बोर्ड पर तमाम फ्लाइट की जानकारी देखता रहा। 
इस गेट से एक हैदराबाद की भी फ्लाइट उड़ी थी। थोड़े देर बाद मेरी फ्लाइट की अनाउंस हुआ और हम लाइन में लग गए फ्लाइट में बैठने के बाद नींद आने लगी। निर्धारित समय पर पुणे पहुंच गया लेकिन वहां अनुभव बहुत कड़वा हुआ और वो अनुभव हुआ ओला कैब का।  दूरी मात्र 3 किलोमीटर की रही लेकिन क्या कहे  पहली चीज तो गाड़ी ही खराब रही बार बार बंद हो जा रही थी, दूसरी चीज बहुत देर तक इंतजार करवाया, बार बार बंद हो जाने के कारण कैब को गंतव्य से पहले ही छोड़ दिया लेकिन चार्ज हुआ 324 रुपए।

यहां पहुंचने के बाद पुणे शहर के सबसे अच्छे डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए लोकप्रिय स्थल जोशी फॉर्म पहुंचे। जहां बहुत ही ज्यादा मस्ती की गई। 

3 दिन वहां व्यतीत करने के उपरांत वापस लखनऊ को आए।

#travelling #pune #lucknow #flight #bording #enjoy